आपदा प्रभावितों को राहत देने में सरकार पूरी तरह फेल: मारवाह

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के केंद्रीय अध्यक्ष ने आपदा पीड़ितों को सहायता न पहुंचाने व प्रदेश सरकार पर आपदा में पूरी तरह से विफल साबित होने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से तीनों काले कानून शीघ्र ही वापस लेने की मांग की।

स्थानीय होटल में प्रेसवार्ता करते हुए ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के केंद्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होनें कहा कि प्रदेश में इतनी बढ़ी आपदा आई जिसमें लोगो के घर पूरी तरह तहस-नहस हो गए, जमा पूंजी बह गई। जिसके चलते लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार आपदा पीड़ितों को सहायता देने मे पूरी तरह असफल साबित हो रही है। उन्होने बताया कि इस दौरान उन्होने कई आपदा प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया तो पीड़ित लोगो ने बताया कि उन्हे अभी तक किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिल पाई है। कहा कि सरकार आपदा पर पूरी तरह विफल साबित हो रही है। किसानों की फसल नष्ट हो गई है, उसके बावजूद प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को किसी भी तरह से मदद करने में विफल साबित हुई है। उन्होने चेतावनी दी कि आपदा पीड़ितों, किसानों को जल्द ही मुआवजा प्रदान नही किया तो आल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा आवाज बुलंद करेगा तथा इनका हक दिलवाया जाएगा। जिसको लेकर 10 दिन बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वही उन्होने केंद्र की भाजपा सरकार से तीनो काले कानून को वापस लेने को मांग भी की। साथ ही किसान आंदोलन के तहत किसानों पर जो मुकदमें दर्ज हुए उन्हे वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि कई किसानों की मौत हो चुकी है मगर अभी देश के प्रधानमंत्री ने दुख तक जाहिर नही किया और भाजपा के मंत्री किसानों की हत्या, अनर्गल बयानबाजी कर रहे। नसीहत दी कि जल्द से जल्द काले कानून वापस लिए जाये। इस दौरान ऑल इंडिया केन्द्रीय श्री गुरूसिंह सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सरदार वीर सिंह विर्क, देवेन्द्र सिंह, अमन ढिल्लो आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *