एम्स सैटेलाइट केंद्र की घोषणा पर केन्द्रीय राज्य मंत्री भट्ट ने जताया आभार 

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कुमाऊं क्षेत्र लंबे समय से बहुप्रतीक्षित एम्स बनाए जाने की मांग को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार कर कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर में एम्स ऋषिकेश के सुपर स्पेशलिटी सैटेलाइट केंद्र बनाए जाने के बड़े फैसले का स्वागत किया है। साथ ही केंद्रीय मंत्री भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का आभार जताया है। भट्ट ने कहा है कि केंद्र सरकार उत्तराखंड की चिंता करता है। इस सैटेलाइट केंद्र की स्थापना के बाद पूरे कुमाऊं क्षेत्र को बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा।

केंद्र सरकार द्वारा कुमाऊं के उधम सिंह नगर में एम्स ऋषिकेश के सेटेलाइट केंद्र स्थापित करने की सहमति के बाद भट्ट ने बताया कि 100 एकड़ जमीन पर 300 बेड का यह सुपर स्पेशलिटी सैटेलाइट केंद्र स्थापित होगा। बताया कि इसके लिए उन्होंने पूर्व में कई बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर आग्रह किया गया था। भट्ट ने कहा कि एम्स के सेटेलाइट केंद्र के कुमाऊं क्षेत्र में खुलने से दूरस्थ पहाड़ से लेकर मैदान के गरीब व आमजन को सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों से चिकित्सा स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा।

भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन रिसर्च इंस्टिट्यूट (नाइपर) भी विचाराधीन है। यह मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल एंड फर्टिलाइजर के अंतर्गत आता है और इसकी प्रक्रिया भी केंद्र सरकार में गतिमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *