भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। ट्रांजिट कैंप स्थित राजा कॉलोनी में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। यहां सैकड़ों लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। वरिष्ट भाजपा नेता सुरेश कोली ने बताया कि शक्ति केंद्र प्रमुख नंदकिशोर चौहान के कहने के पश्चात राजा कॉलोनी में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कोली ने कहा कि अभी सावधानी बरतने की आवश्यकता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति वैक्सीन अवश्य ले और 2 गज की दूरी का पालन करें तथा मास्क का भी प्रयोग करें। इस दौरान रश्मि रस्तोगी, नीलम आर्य, सतपाल गंगवार, माया श्रीवास्तव, रमेश पाल आदि मौजूद थे।