9 नवम्बर से 11 नवम्बर तीन दिवासिया पूजा और मेला के आयोजन की तैयारी हुई शुरू

भोंपूराम खबरी,दिनेशपुर। पूर्वांचल जन जागरण समिति के तत्वावधान में नगर के पूर्वांचल समाज के द्वारा मतकोटा गदरपुर मार्ग पर स्थित रामबाग कुलना नदी के तट पर तीन दिवासिया पूजा और मेले का हर्षोल्लास के साथ छठी माई के पूजन का आयोजन किया जा रहा हैं। इस दौरान आयोजक समिति के द्वारा सभी तैयारी शुरु कर दी है।

पूर्वांचल समाज के द्वारा मतकोटा गदरपुर मार्ग पर स्थित रामबाग कुलना नदी के तट पर होने बाले 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तीन दिवासिया पूजा और मेला का आयोजन की तैयारी आयोजक समिति ने कर लिया हैं। समिति संरक्षक सत्यप्रकाश ने बताया बीते वर्ष अत्यधिक कोरोना की संख्या आने से प्रशासन की गाइडलाइंस के अनुसार पूजा कार्यक्रम स्थगित किया गया था । इस बार प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए सभी सदस्यों के द्वारा तैयारी किया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों ने छठ घाट पर पहुंचकर नगर पंचायत प्रशासन की सहायता से साफ – सफाई की गई । वही समिति के अनिल मिश्रा ने कहा कि तीन दिन के मेले में 10 नवंबर सुबह 10 बजे हरिचंद गुरुचंद के कामना सागर से महिलाएं कलश यात्रा शुरू कर यात्रा मुख्य बाजार से होते हुये छठ घाट पर पहुचेंगे। इस दौरान मनमोहक शुन्दर झाकिया भी होंगे। उसके बाद पूजा अर्चना के बाद रात में मा भगवती जागरण का आयोजन भी महमान कलाकर महेंद्र शर्मा हिंदी व भोजपुरी, सोममे उत्पल पंजाव से पंजाबी और एडवोकेट अनिल गोरखपुर के भोजपुरी भजन के लिए रहेंगे। वही हल्द्वानी के सोनी झाकिया का भी आयोजन किया जायेगा। इस दौरान 11 नवंबर को प्रातः 6 बजे सूर्य नमस्कार के साथ पूजा का समापन हलवा चना के प्रसाद के साथ महिलाएं ब्रत और पूजा का सम्पन होंगे। मान्यता है कि महिलाएं 36 घण्टे के कठोर उपवास के साथ छठ मा के पूजा अर्चना में लीन होकर सुख समृद्धि साथ सन्तान प्रप्ति की कामना करती हैं। जिससे उन्ही मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *