भोंपूराम खबरी,किच्छा। लोक आस्था के महापर्व छठ के सार्वजनिक अवकाश के लिए विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की है। देहरादून में मुलाकात के दौरान विधायक शुक्ला ने एक ज्ञापन देते हुए बताया कि साल 2016 से उनके अनुरोध पर छठ पूजा पर ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन गत कुछ वर्षों से प्रदेश में कुछ अवकाश समाप्त कर दिए गए, जिनमें छठ पूजा भी शामिल है। शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में छठ पर्व पर आस्था रखने वालों की बड़ी संख्या है, ऐसे में उन सभी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 10 नवम्बर को छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। शुक्ला के अनुरोध पर सीएम धामी ने उन्हें छठ पूजा पर अवकाश घोषित करने का आश्वासन दिया।