त्योहारी सीजन में यात्रियों ने रोडवेज को किया मालामाल 

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। नवंबर माह के आरंभ से ही त्योहारी सीजन शुरू होने के कारण भारी संख्या में बस यात्रियों का आवागमन प्रारंभ हो गया था। बीते नौ दिनों में एक लाख से भी अधिक यात्रियों से निगम की बसों द्वारा यात्रा की है जिससे निगम को सवा करोड़ रूपये से अधिक की आमदनी हुई है। इस दौरान रोडवेज के अधिकारीयों को कई बार विशेष रूटों के लिए बसों की संख्या के साथ बसों के अतिरिक्त राउंड भी लगवाने पड़े।

कोरोना नियंत्रण के बाद रोडवेज में यात्रियों के परिवहन करने की स्थिति सामान्य हो चली है। पूर्व में घाटे में चल रहे रोडवेज को दीपावली में हुई कमाई से निगम और कमर्चारियों को राहत मिलती दिख रही है। रुद्रपुर रोडवेज के एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि नवंबर माह में अब तक रोडवेज को 1 करोड़ 25 लाख 52 हजार 442 रूपये की कमाई हुई है। उन्होंने बताया कि 1 नवंबर को 12 लाख 97 हजार 986 रुपये, 2 को 13 लाख 73 हजार 33 रुपये, 3 को 16 लाख 36 हजार 635 रुपये, 4 को 13 लाख 88 हजार 876 रुपये, 5 को 8 लाख 13 हजार 394 रुपये, 6 को 13 लाख 38 हजार 561 रुपये, 7 को 14 लाख 57 हजार 440 रुपये, 8 को 17 लाख 42 हजार 910 रुपये, 9 को 15 लाख 34 हजार 7 रुपये की कमाई रोडवेज को हुई है। एआरएम राकेश के मुताबिक इस दौरान करीब एक लाख आठ हजार यात्रियों ने रोडवेज की बसों में यात्रा की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *