भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। सोमवार से शुरू हुए छठ पर्व के तहत बुधवार डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। जिसमें शहर के विभिन्न घाटों पर महिलाओं ने संतान की लंबी उम्र व परिवार की सुख समृद्धि की कामना के साथ निर्जल व्रत रख डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। कोरोना के चलते बीते वर्ष जहां बेहद कम भीड़ रही, वहीं इस वर्ष सभी घाटों पर श्रदालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर बुधवार की शाम अटरिया मेला घाट, तीन पानी घाट और संतोषी माता मंदिर का घाट में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। घाटों पर महिलाएं 36 घंटे के निर्जल उपवास के साथ अपनी संतति की लंबी उम्र की कामना को लेकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचीं। व्रती महिलाओं ने नदी में कमर तक पानी में डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार में सुख समृद्धि के लिए छठ माता से प्रार्थना की। परिजन पूजन सामग्री लेकर महिलाओं के साथ खड़े रहे। महिलाओं ने छठ माता को गन्ना, फल, फूल व मिष्ठान आदि अर्पित कर पुत्रों के लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल भी विभिन्न घाटों पर पहुंचकर पूजन में शामिल हुए।
भीड़ को देखते हुए घाटों और सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती देखने को मिली। व्रत के आखिरी दिन को देखते हुए बाजार में लोगों ने खरीदारी की जहां मंगलवार की अपेक्षा आधी भीड़ देखने को मिली हालांकि व्यापारियों बुधवार को भी 10 से 12 लाख के व्यापार का अनुमान है। बाजार में लोगों ने सिंघाड़े और केले की अधिक खरीदारी की दोनों चीजे बाजार में 20 रूपये प्रति किलो के भाव से बेचीं गई।