रुद्रपुर। कड़कड़ाती ठंड में प्रभावित लोगों को राहत देने के उद्देश्य से रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने दर्जनों जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटे। शनिवार की सुबह फ़ाउंडेशन सदस्यों ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इंदिरा चौराहा आदि स्थानों पर जाकर ज़रूरतमंदों को यह कम्बल वितरित किए । यह कम्बल स्थानीय शिक्षिका खुशबू गुप्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए थे।
फ़ाउंडेशन की महिला अध्यक्ष चन्द्रकला राय ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। मानव जीवन यही सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा करते हैं वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं। जीवन का सच्चा अर्थ गरीब व जरूरतमंद को मदद करना है। समाज में आपसी भाईचारा के लिये समाज के अग्रणी व प्रतिष्ठित लोगों को सदैव आगे रहना चाहिये। कम्बल वितरण कार्यक्रम में खुशबू गुप्ता, एकता यादव, पिंकी तिवारी आदि राइजिंग सदस्य मौजूद थे।