भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। मारुती सुजुकी की बहु प्रतीक्षित नई सेलेरियों की भव्य लांचिग आकांक्षा ऑटोमोबाइल रुद्रपुर में कई गई। इस नई नवेली सेलेरियो की भव्य लांचिंग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम राकेश कुमार सिंह एवं आकांक्षा ऑटोमोबाइल के एम डी पुनीत अग्रवाल द्वारा की गई। मारुती सुजुकी की नई सेलेरियो 2021 मोस्ट फ्यूएल एफीशियंट गाड़ी नई सेलेरियों की खूबिया बताते हुये वाईस प्रेसीडेंट तजिंदर सिंह ने कहा कि यह गाड़ी 26.68 प्रति किमी का शानदार एवरेज देती है। जो कि अपने सेगमेंट में सर्वोत्तम है। इसके साथ गाड़ी में एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर, 7 इंच का टचस्क्रीन, ज्यादा ग्राउंड किलयरेंस आदि दिया गया है। यह गाडी अपनी विशेषताओं से ग्राहकों को बहुत पसंद आएगी। यह गाड़ी 4.99 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।