होटल ढाबो में धड़ल्ले से शराबियों को परोसी जा रही है शराब

रूद्रपुर। जहां एक ओर पुलिस नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है वही नैनीताल हाईवे किनारे बने होटल ढाबो में धड़ल्ले से शराबियों को शराब परोसी जा रही है। यहां तक की बताया जा रहा है कि मादक पदार्थो की बिक्री का धंधा जोरो पर है। बावजूद उसके पुलिस इस धंधे के और ध्यान केन्द्रित करने के बजाए आंखे मूदी बैठी है।
बताते चले कि प्रदेश के नये डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस को अपराधियों व नशे के सौदागरोे के खिलाफ मुहिम छेड़ने का निर्देश दिया है। जिसके बाद पुलिस ने विगत दिनो कुठ इलाको में शराब और नशा विरोधी अभियान चलाकर महज खानापूर्ति कर अधिकारियों को खुश करने का पहल की है। लेकिन रामपुर मार्ग के प्रीत विहार के सामने स्थित बने ढाबो व छोटे होटलो पर पुलिस का ध्यान नहीं जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन होटलो पर शाम ढलते ही शराबियों को जमावड़ लग जाता है। तो वही होटल ढाबा संचालक खुले आम शराब पिलाने का काम कर रहे है। सूचना यहां तक है कि इन्ही होटलो के संचालक मादक पदार्थो की बिक्री कर रहे है। सूत्र बताते है कि जहां स्मैक, चरस, अफीम होटलो की आड़ में बेचे जा रहे है तो वही कच्ची शराब भी धड़ल्ले से बिक रही है। पूछे जाने पर होटल संचालक पुलिस से सेटिग गेटिग की भी बात करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *