अब शिक्षा मंत्री पाण्डेय का दिनेशपुर में हुआ विरोध 

रुद्रपुर।  सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय को रविवार को एक बार फिर किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। दिनेशपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे  पाण्डेय को किसानों के साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी के बीच काले झंडे दिखाये। इस दौरान प्रद्रर्शनकारियों की पुलिस के साथ तीखी नोंक-झोंक हुई।
बीती पांच जनवरी को भी पाण्डेय को इसी तरह के जबरदस्त विरोध का सामना अपने ही विधानसभा क्षेत्र के बांसखेड़ा गाँव में झेलना पडा था जब वह विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने पहुचे थे। ज्ञात हो कि बीते माह पाण्डेय कुछ किसानों को दिल्ली ले गये थे और उन्हें कृषि क़ानूनों का समर्थक बताये हुए सबकी मुलाकात केन्द्रीय कृषि मंत्री से कराई थी। इसके बाद से क्षेत्र के किसान पाण्डेय  के खिलाफ गुस्से में हैं। किसानों का आरोप है कि अरविंद पाण्डेय ने फर्जी किसानों को दिल्ली ले जाकर आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश की हैं।
दरअसल शिक्षा मंत्री पाण्डेय आज दिनेशपुर नगर पंचायत को प्रधान मंत्री आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रथम पुरस्कार मिलने के उपलक्ष्य में आयोजित बोर्ड के अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। यह कार्यक्रम इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अरविंद पाण्डेय जैसे ही इस कार्यक्रम में पहुंचे वहां मौजूद किसानों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और उन्हें काले झंडे दिखाये। विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ तीखी नोंक-झोंक भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पुलिस बाबू चौक पर रोक लिया। प्रदर्शनकारी वहीं पर धरने पर बैठ गये। इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर गुबार निकाला गया। विरोध करने वालों प्रीत ग्रोवर, डॉ कुलवंत सिंह, सुमित्तर भुल्लर, हरपाल सिंह, वरूण, किशोर, रविव कुमा, विजय, जसप्रीत सिंह, मन्नू चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *