शुक्रराना यात्रा कर वापस लौटे किसान नेता ठुकराल

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। किसान नेता सतपाल सिंह ठुकराल किसान आंदोलन की समाप्ति के बाद साइकिल पर निकाली गई शुकराना यात्रा पूरी कर वापस रुद्रपुर शहर लौट आए। जहां सबसे पहले उन्होनें गोल मार्केट स्थित गुरुद्वारे पहुंचकर शीश नवाया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून बिल वापस लेने पर किसान नेता सतपाल सिंह ठुकराल ने रुद्रपुर से साइकिल के जरिए शुकराना यात्रा प्रारंभ की थी। जिसके चलते ठुकराल सबसे पहले दिल्ली स्थित शीशगंज गुरुद्वारे पहुंचे जहां उन्होंने अरदास की। उसके बाद किसान नेता ठुकराल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारे पहुंचे, जहां उन्होंने शीश नवाया और तीन कृषि कानून बिल वापस होने पर अरदास की। इस दौरान दिल्ली ,हरियाणा और पंजाब में जगह-जगह ठुकराल का स्वागत किया गया। बताते चलें कि कृषि कानून बिल वापसी के खिलाफ सतपाल ठुकराल ने रुद्रपुर से गाजीपुर बॉर्डर तक नंगे पांव पदयात्रा भी की थी और तीन कृषि कानून बिल का विरोध जताया था। किसानों के लगातार विरोध के चलते केंद्र सरकार ने यह तीनों बिल वापस लिए थे। जिसके बाद सतपाल ठुकराल ने साइकिल के जरिए शुकराना यात्रा प्रारंभ की थी। इस दौरान सतपाल ठुकराल ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और कृषि कानून बिल के खिलाफ एक वर्ष से अधिक समय तक आंदोलन करता रहा। जिसके चलते केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और यह बिल वापस हुए। उन्होंने कहा की जनहित को लेकर वह सदैव संघर्ष करते रहेंगे। रुद्रपुर गुरुद्वारा साहब पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी और ठुकराल के परिजन भी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *