भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर रुद्रा जनकल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। जिसमें उन्होंने विद्यालयी छात्र छात्राओं से संवाद किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं जो आगे चलकर देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। शिक्षा बच्चों के लिए बहुत जरुरी है क्योंकि शिक्षा से ही बच्चे अच्छे संस्कार ग्रहण करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार भी बच्चों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों के हितों के लिए चलाई जा रही वात्सलय योजना, छात्रवृत्ति, मुफ्त शिक्षा आदि के बारे में भी जानकारी दी। बताते चलें जिलाध्यक्ष शिव अरोरा का बच्चों के प्रति काफी लगाव है और वह बच्चों के किसी कार्यक्रम को नहीं छोड़ते। श्री अरोरा का कहना है कि बच्चों के साथ थोड़ा समय बिताकर पूराने वक्त की याद आती है, विद्यालय के दिनों को याद कर वह बच्चों के साथ घुल मिल जाते हैं। श्री अरोरा ने रुद्रा कल्याण समिति के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी, जो छोटे छोटे बच्चों के कौशल को उभारने का कार्य कर रहे हैं।