रूद्रपुर। रूद्रपुर क्षेत्र में पत्नी को मोबाइल फोन से तीन तलाक देने का पहला मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर अधिकार एवं न्याय की मांग की है। पुलिस ने मामले में बहेड़ी निवासी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रूद्रपुर की भूतबंगला निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2015 में उसकी शादी यूपी के ग्राम मण्डनपुर नजूबी, बहेड़ी निवासी एक युवक से हुई थी। शादी से पहले युवक ने अपने आप को काफी धनवान बताया था। शादी होने से ही वह पत्नी सहित किराये के मकान में भूतबंगला में ही रहने लगा। इस बीच महिला के दो बच्चे भी हुए। आरोप है कि शादी के बाद से ही वह पत्नी को अपने मूल निवास नहीं लेकर गया और ले जाने की जिद पर टालमटोल का रवैया अपनाने लगा। शादी के तीन साल बाद पति ने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया तथा कहने लगा कि उसके घरवाले उसकी दूसरी शादी कराना चाहते है। इसलिए वह महिला को तलाक देना चाहता है। उसके बाद महिला के पति ने मार्च 2020 से घर पर आना छोड़ दिया और महिला द्वारा फोन करने पर उसने दूसरी शादी तय होने की भी बात बताई। वही महिला द्वारा बच्चों के पालन पोषण और मकान का किराया भी मांगा गया तो पति ने देने से इंकार कर दिया। इस बीच 13 दिसम्बर 2020 को महिला के पति ने फोन पर तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया। महिला ने बताया कि फोन का स्पीकर ऑन होने के कारण तलाक की अवाज उसकी मां ने भी सुनी। अब पीड़िता के सामने परिवार के पालन-पोषण का संकट आ गया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर अधिकार व न्याय दिलाने की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर महनपुर नजूबी थाना बहेड़ी, यूपी निवासी वामिक खां के खिलाक मुकदमा दर्ज कर लिया है।