शिव अरोरा ने हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौटे कांवडियों का किया स्वागत

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौटे कांवडियों का काशीपुर रोड पर जगह जगह स्वागत किया और उन्हें प्रसाद वितरित किया। कांवड़ लेकर लौटे शिवभक्तों से मिलकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने उन्हें शिवरात्रि की बधाई दी और कांवर यात्रा की परंपरा आगे बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिव अरोरा ने कहा कि हिंदू संस्कृति में कांवर यात्रा का विशेष महत्व है। कावड़ लाने पर जीवन के सारे पाप कटते हैं और घर में सुख शांति होती है। श्री अरोरा ने कहा कि कांवर यात्रा हजारों वर्षो से चली आ रही है आज युवाओं में जिस तरह कावर यात्रा को लेकर उत्साह नजर आ रहा है वह हिंदू संस्कृति के लिए शुभ संकेत है। श्री अरोरा ने कहा कि कांवरयात्रा न सिर्फ धार्मिक परंपरा को जीवंत रखती है बल्कि यह आपसी सदभाव एवं धर्म के प्रति समर्पण का भी संदेश देती है। उन्होंने कहा कि कांवर यात्रा को लेकर इस बार प्रदेश सरकार की ओर से विशेष इंतजाम किये हैं। कांवरियों को मार्ग में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन को विशेष रूप से मुस्तैद किया गया है। श्री अरोरा ने शिवरात्रि के पर्व को आपसी प्रेम और सदभाव से साथ मनाने का आहवान भी किया। इस अवसर पर उनके साथ सुरेश कोली, किरन विर्क, धर्म सिंह कोली, हरीश भट्ट, आयुष चिलाना, गुंजन सुखीजा, विजय वाजपेयी, त्रिलोक कोली, योगेश वर्मा, राजेश जग्गा, नरेश उप्रेती, सुरेश खुराना, नमन चावला, रोबिन विश्वास, मयंक कक्कड़, सोनू वर्मा, रविन्द्र सिंह, कपिल कुमार, सरदार त्रिलोक सिंह आदि लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *