भोंपूराम ख़बरी,अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट थाने में साईबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। जिसमे मोबाईल कंपनी के कर्मचारी 23 वर्षीय धीरज कुमार, 34 वर्षीय विशेष शर्मा और 20 वर्षीय रोविन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। तीन में से दो अभियुक्त उत्तर प्रदेश और एक दिल्ली का बताया गया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके खाते से 10 जनवरी से 19 जनवरी के बीच 12 लाख रुपये अलग अलग खाते से ट्रांसफर हुए, सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार और अल्मोड़ा साईबर की पुलिस उपाधीक्षक ओशिन जोशी की ज्वाइंट टीम ने बैंक खाते की जानकारी जुटाने पर पाया कि आधारकार्ड दिखाकर यूनो एप्प द्वारा धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। पुलिस की टीम ने लोकेशन के आधार पर तीनों साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जनता से सिम एक्टिवेट या डिएक्टिवेट होने पर ध्यान देने के साथ धोकाधड़ी का अंदेशा होने पर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।