भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पॉलिसी रिन्यू के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला शातिर अपराधी एसटीएफ के हाथ लगा है। एसटीएफ की टीम ने लाखों की ठगी करने वाले शातिर को करावल नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बता दें इन्दर रोड डालनवाला देहरादून निवासी राजेन्द्र कुमार ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात युवक द्वारा पुरानी बंद पॉलिसी को रिवाइज कराने के लिए अलग अलग किश्तों में कुल 13 लाख 54 हजार रुपये की ठगी कर ली गई थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए साईबर ठगी के चलते साईबर क्राइम स्टेशन में मुकदमा पंजीकृत किया और विवेचना साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमांऊ परिक्षेत्र से ललित मोहन जोशी को सौंपी गई। सुरागसी पतरासी करते हुए एसटीएफ की टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़नी शुरु कर दी। टीम द्वारा इस्तेमाल में लाये गए बैंक खातों व मोबाइल नंबरों की जांच की गई, जिसमें पाया कि अभियुक्त धीरज शर्मा निवासी दिल्ली द्वारा पूर्व में करोड़ों रुपयों की ठगी की जा चुकी है, जिसके चलते पंजीकृत मुकदमे में उसे तिहाड़ जेल में भी जाना पड़ चुका है, प्रकाश में आया कि उक्त अभियुक्त का साधी विशाल शर्मा अभी भी फरार है। जिसकी सुरागसी करते हुए एसटीएफ की टीम ने करावल नगर दिल्ली से विशाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एसटीएफ की टीम अन्य जानकारी प्राप्त कर मामले की जांच कर रही है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक ललित मोहन जोशी, एएसआई सतेंद्र गंगोला, मोहम्मद उस्मान, रवि बोरा, नवीन कुमार आदि शामिल रहे।