भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी का एक फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने का सनसनीखेज मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व लालकुंआ विस्तारक पवन गहिर ने पुलिस को तहरीर सौंपकर दो लोगों पर सीएम की छवि धूमिल करने के लिए फर्जी ऑडिया क्लिप सोशल मीडिया में वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 500 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनते ही भाजपा के विरोधियों और भितरघात करने वालों ने सीएम के खिलाफ अफवाह फैलाना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया में एक सप्ताह से यह ऑडिया वायरल हो रही है। 28 मार्च को लालकुंआ के पूर्व विस्तारकवन ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कहा कि 24 मार्च को त्रिलोचन सिंह राणा उर्फ चिंटू राणा निवासी पेहनिया ने उसे व्हाट्सएप किया और साथ में मैसेज भी फॉर्वड किया गया। दूसरा ऑडियो क्लिप 28 मार्च को गणेश मुंडेला ने भेजा। पवन ने कहा सीएम धामी और उनकी पत्नी की छवि धूमिल करने के लिए बनाकर व्हाट्सएप पर भेजी जा रही है। इधर कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि 28 मार्च को कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी गई थी। मामले की जांच कराने के बाद त्रिलोचन सिंह राणा उर्फ चिंटू और गणेश मुंडेला के खिलाफ आईपीसी 1860, धारा 500 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें जांच की जा रही है ताकि अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।