भोंपूराम खबरी,किच्छा। सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं वरिष्ठ चिकित्सक अनुपमा फुटेला ने संयुक्त रूप से बच्चों को पुरस्कृत किया। विद्यालय परिवार ने दोनों अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें भी सम्मानित किया। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किच्छा, में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि विद्यालय निरंतर उन्नति कर रहा है, इसके लिए यहां का समस्त स्टाफ व बच्चें बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान 64 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जिनमें कक्षा एक से कक्षा 9 तक के 21 बच्चों ने पहला, 22 बच्चों ने दूसरा तथा 21 बच्चों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहां पर प्रबंधक पवन चोपड़ा के अलावा प्रधानाचार्य व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।