भोंपूराम खबरी,उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ दुबारा सत्ता का सिंघासन हासिल किया , अपनी काबिलियत को साबित करने वाले पुष्कर सिंह धामी पर केंद्रीय नेतृत्व ने भरोसा जताया , और सूबे की बागडोर सौंपते हुए उत्तराखंड का एक बार फिर से मूख्यमंत्री बनाया। चूंकि CM धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे इसलिए उनको उपचुनाव में उतारना पड़ेगा, ऐसे में कयासों का दौर जारी हुआ कि धामी कहां से लड़ेंगे चुनाव। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत से उपचुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।अंदरखाने से ख़बर ये है कि पार्टी हाईकमान के सामने वह चम्पावत से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखेंगे। हाईकमान का फैसला ही अंतिम होगा। धामी को इस सीट से चुनाव लड़ने का न्योता विधायक कैलाश गहतोड़ी पहले ही दे चुके हैं। दोबारा मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद कुमाऊं में पहली बार पहुंचे धामी ने शुक्रवार को बनबसा मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के मंच से मौजूदा विधायक गहतोड़ी ने कहा वह अपनी बात पर अडिग हैं।
उन्होंने कहा कि सीएम धामी अगर चम्पावत सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाते हैं, तो वह उनके लिए अपनी सीट छोड़ने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे। इसके बाद सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि वह विधायक गहतोड़ी का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं। कहा वह विधायक के इस प्रस्ताव को हाईकमान के सामने रखेंगे। उपचुनाव लड़ने को लेकर हाईकमान ही अंतिम निर्णय लेगा। कहा अगर उन्हें यहां से चुनाव लड़ने का मौका मिलता है, तो उनके लिए इससे बड़े सौभाग्य की बात और क्या हो सकती है। सीएम ने अंत में विधानसभा चुनाव में भाजपा को दिए प्रचंड बहुमत के लिए जनता का आभार जताया।