भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उत्तराखंड की दोबारा कमान मिलने के बाद जनपद ऊधम सिंह नगर पहुचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर के खेल स्टेडियम में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल यूथ चैंपियनशिप (महिला व पुरुष) 2022 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व सीएम धामी जोरदार तरीके से स्वागत भी किया।
ऊधम सिंह नगर के जनपद मुख्यालय रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल यूथ चैंपियनशिप (महिला व पुरुष) 2022 का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि हमारी सरकार खिलाड़ियों के लिये उनको प्रोत्साहन करने के लिए तथा आम आदमी के घर से निकले खिलाड़ी को अगर खेलने की इच्छा उसमें प्रतिभा और उसे किसी के आगे हाथ न फैलाने पड़े कोई लाचारी कोई मजबूरी उसकी प्रतिभा पर अड़ंगा न डाले उसके लिये हमारी सरकार ने खेल नीति 2021 को लागू किया है। धामी ने कहा कि खेल निती माध्यम से राष्ट्रीय खेलो में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नोकरियाँ खेल का माहौल पैदा किया जाए। इस प्रतियोगिता में देश के कोने कोने से खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिये आये इसमें से बहुत से खिलाड़ियों को देखा है। जब खिलाड़ियों को कोई पदक मिल जाता है तो बहुत सारे हाथ आगे आ जाते है मगर उससे पहले उस खिलाड़ी को बहुत सी कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने खेल नीति को मजबूत बनाया है। जिसमे खिलाड़ी को आने जाने, खाने पीने रहने की व्यस्तता ओर उसके अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनकी नोकरी की व्यवस्था हमने की हैं।छोटे खिलाड़ी को भी प्रोत्शाहन हर महीने1500 रुपये देने की घोषणा की है। ओलंपिक में रजत, कांस्य पदक विजेता को नोकरियाँ दी जाएंगी। सरकार खेलों को लेकर काफी गम्भीर है और प्रतिभाएं निकलने का काम कर रही है। सरकार खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद प्रदान कर रही है।