भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल ने शिवनगर की सौरभ नगर में पहुंचकर आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी । उन्होंने कई समस्याओं का मोके पर ही समाधान भी किया । इस दौरान निवर्तमान विधायक ठुकराल ने कहा जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। जनहितों की अनदेखी नही होने दी जाएगी। जनता दरबार मे क्षेत्र के लोगो ने समस्याए रखी।इस दौरान
विनोद कुमार विश्वकर्मा, अशोक रस्तोगी रामदास ,काशीनाथ दास, रामपाल रस्तोगी, संजय रस्तोगी, छोटे लाल रस्तोगी ,बबलू रस्तोगी, सौरभ रस्तोगी ,विजय गुप्ता, सनी गुप्ता ,पंचम, गौरव, दिवाकर साधना, विनोद, मनोज, प्रदीप ,पप्पू, काशीनाथ ,रितु रस्तोगी, रुकमणी, पूजा गुप्ता,बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे।