भोंपूराम खबरी,देहरादून। कोविड की वजह से दो साल से रुकी मासिक परीक्षाएं इस शैक्षणिक सत्र में फिर से शुरू होंगी। इस बाबत शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब सभी विद्यालयों में भौतिक रूप से पठन-पाठन का कार्य आरम्भ हो गया है। इसलिए शैक्षिक सत्र 2022-23 में जो कि 01 अप्रैल, 2022 से आरम्भ हो कर 31 मार्च 2023 तक चलेगा। समस्त जनपद निदेशक माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा जारी पंचांग के अनुसार अपने अपने विद्यालय में मासिक परीक्षा आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे।