भोंपूराम खबरी। एक चौंकाने वाली खबर में, महाराष्ट्र वन विभाग ने एक मॉनिटर छिपकली के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में चार लोगों, सभी शिकारियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक घटना गोठाने के गाभा इलाके की है।
वन विभाग के मुताबिक ये मामला उस समय पकड़ में आया जब वह विभाग की टीम द्वारा 4 युवकों को चंदौली नेशनल पार्क के जंगल मे बिना अनुमति के घुसने के कारण पकड़ा, बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक के पास एक अवैध बंदूक भी मिली है जिसको ये वनजीवो को मारने के लिये प्रयोग मे लाते थे। वन विभाग द्वारा पूछताछ के दौरान जब उनके मोबाइल फ़ोन को चेक किया गया तो उसमें मॉनिटर लिजार्ड के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो मिला। ये वीडियो खुद आरोपियों द्वारा बनाया गया था जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। यहाँ बताते चले कि बंगाल मॉनिटर लिजार्ड वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के क्षेणी 1 मे आता है। आरोपियों की पहचान संदीप तुकाराम पवार, मंगेश कम्टेकर, अक्षय कम्टेकर और रमेश घाघ के रूप मे हुई है।वन विभाग द्वारा चारो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चारो युवकों को अदालत से निजी मुचलके मे जमानत भी मिल गयी है।