भोंपूराम ख़बरी,रुद्रपुर। 23 में नेशनल यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप में मनोज सरकार को आमंत्रित न किए जाने से बंगाली समुदाय ने नाराजगी व्यक्त की है।जिसके तहत जिलाधिकारी के माध्यम से खेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है।
समाज के लोगों ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज सरकार को चैंपियनशिप के दौरान आमंत्रित किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे बंगाली समुदाय की अनदेखी मानी है।इसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का अपमान भी बताया है। इसके अलावा मनोज सरकार को जल्दी सरकारी नौकरी देने की भी मांग की।