भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर ।गंगापुर रोड पर अतिक्रमण एवं जाम से लोगों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। आये दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं। इसके विरोध में आज क्षेत्रवासियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की l समाजसेवी आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में कई कालोनियों के दर्जनों लोग आज कलेक्टेªट पहुंचे उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट प्रभारी कौस्तुभ मिश्रा को सौंपकर कहा कि किच्छा बाईपास रोड रूद्रपुर से फुलसुंगी गंगापुर को जाने वाले मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ चुका है जिस कारण पूरे मार्ग पर अव्यवस्था बनी रहती है। प्रतिदिन सैकड़ों राहगीर इस मार्ग पर जाम में फंसे रहते हैं जिस कारण दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी हुई है एवं प्रतिदिन राहगीरों की छोटी-मोटे आपसी झगड़े भी देखने को मिल रहे हैं। कई बार एम्बुलेंस और दमकल वाहन को भी इस मार्ग पर जाम के कारण निकलने में असुविधा होती है। जिससे भविष्य में कभी भी अनहोनी हो सकती है। ज्ञापन में कहा गया कि इस मार्ग पर 100 से अधिक आवासीय कालोनिया हैं। जिनमें हजारों की संख्या में लोग निवास कर रहे हैं। इसके अलावा इस मार्ग पर कई प्रतिष्ठित स्कूल भी हैं जिनमें सुबह शाम को बच्चों का पैदल साईकिल या अन्य वाहनों से आना जाना रहता है। यह मार्ग सिडकुल को भी जोड़ता है। जिस कारण सिडकुल को जाने वाले बड़े वाहनों का भी इस मार्ग से आवागमन होता है। इसी मार्ग पर संजय नगर खेड़ा मोदी मैदान में अस्थाई रूप से सब्जी विक्रेताओं को दुकानें लगाने के लिए जगह दी गयी थी। लेकिन यह सब्जी मण्डी अब नासूर बनती जा रही है। सब्जी मंडी को प्रशासन ने पूर्व में सड़क से कुछ दूर स्थापित किया था लेकिन अब कई दुकानदारों ने बिल्कुल सड़क से सटाकर दुकानें लगा ली है। सब्जी मण्डी में आने वाले ग्राहक अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं जिससे वहाँ पर अकसर जाम की स्थिति रहती है। शाम के समय तो यह मार्ग पैदल चलने लायक तक नहीं रहता। यही नहीं गंगापुर मार्ग पर ही प्रतिष्ठित सेंट मैरी स्कूल के बाहर ही सड़क पर स्कूली बच्चों को वाहनों द्वारा छोड़ दिया जाता है एवं बाहर ही बच्चों को बैठाया भी जाता है जिस कारण वहाँ भी दुर्घटना एवं जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा दक्ष चौक पर भी सड़क पर अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है जिस कारण चौराहे पर अकसर जाम लगा रहता है। इस मार्ग पर ठेली फड़ वाले धीरे धीरे पक्का निर्माण करते जा रहे है जो भविष्य में प्रशासन के लिए भी बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है। ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने व्यापक जनहित में उचित कार्यवाही कर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कृष्ण कुमार यादव,वरुण मुंजाल ,नारायण सिंह बिष्ट, अजय अनेजा, रामअवतार पटेल ,शिव छाबड़ा , मुकेश भटनागर आदि लोग उपस्थित थे