32 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह हुआ जनपद में आरम्भ 

रुद्रपुर। जिलेभर में लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए 32 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आरम्भ हो गया। इसी के तहत शहर में भी एआरटीओ और पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली। जिसका शुभारंभ एसएसपी दलीप सिंह कुुवंर और एआरटीओ पूजा नयाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली की शुरूआत इन्द्रा चैक से हुई। जो शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गो और चैराहो से होते हुए निकली और वापस इन्द्रा चैक पर आकर समाप्त हुई। रैली में आम जनमानस को यातायत नियमों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही यातायत नियमों का पाठ पढ़ाया गया तथा दोपहिया सवारो को हेलमेट और चार पहिया सवारो को सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। वही महीने भर चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगो को जागरूक करने के लिए वाॅल पेटिंग, सड़क चिहन बनाकर व गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान रैली में यातायत सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल एनएन पंत, बीएस बजेली, आरएस भट्ट, एसएस रावत, एमएस मनकोटी, हयात सिंह, राम परवेज, उमेश सोनकर, सतपाल पटवाल, रशपाल समेत सीपीयू,  पुलिस, यातायात विभाग समेत थाना, चौकी के कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *