आज अपने भाई का बदला ले लिया है”सिद्धू मूसेवाला मर्डर के बाद फेसबुक पोस्ट में लिखा गया

भोंपूराम खबरी।सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेन्स बिश्नोई ग्रुप नाम के एक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया. कथित तौर पर ये ग्रुप लॉरेन्स बिश्नोई के सहयोगियों द्वारा चलाया जाता है. इसमें सिद्धू मूसेवाला की हत्या की वजह बताई गई। पंजाब के चर्चित सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार, 29 मई को गोली मार कर हत्या कर दी गई. मूसेवाला पर पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव के पास फायरिंग हुई थी. मूसेवाला की हत्या के पीछे पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बरार का हाथ बताया जा रहा है. वहीं मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेन्स बिश्नोई ग्रुप (Lawrence Bishnoi Grp) नाम के एक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया. इसमें बताया गया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या क्यों की गई। कथित तौर पर ये फेसबुक ग्रुप पेज लॉरेन्स बिश्नोई के सहयोगियों द्वारा चलाया जाता है. इस पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की वजह बताई गई. फिलहाल इस ग्रुप पेज को सस्पेंड कर दिया गया है. पोस्ट के लिए गए स्क्रीनशॉट में पंजाबी में लिखा हुआ था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेन्स बिश्नोई और गोल्डी बरार लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *