भोंपूराम खबरी,उत्तराखंड। चंपावत उपचुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल करने के बाद धामी कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही है। शाम 5 बजे सचिवालय में कैबिनेट की बैठक होने वाली है.. जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट बैठक में 14 जून से शुरू हो रहे विधानसभा बजट सत्र के बजट से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती हैं।शेष 8 महीनों के लिए 40000 करोड़ से ज्यादा के बजट प्रस्ताव पर कैबिनेट में मुहर लग सकती है। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।कृषि विभाग की मुख्यमंत्री किसान प्रोत्साहन योजना पर मुहर लग सकती है। राज्य पशुधन मिशन योजना पर भी कैबिनेट मैं मुहर लग सकती है ।स्वास्थ्य विभाग के कुछ प्रस्ताव भी कैबिनेट में लाए जा सकते हैं।कैबिनेट बैठक में राज्य के सालाना बजट के साथ ही उपनल कर्मचारियों का त्रैमासिक प्रोत्साहन विवाद का हल समेत अन्य कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। 14 जून से शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र से पहले धामी सरकार की इस कैबिनेट बैठक में कई विधेयक और अध्यादेशों को कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है।