भोंपूराम खबरी। उद्धव (Uddhav) ने फेसबुक लाइव (Facebook Live) में कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि कांग्रेस (Congress) और NCP अगर कहती है कि उद्धव ठाकरे CM नहीं चाहिए तो समझ सकते थे। अपने लोगों अब कह रहे हैं तो मैं तुरंत इस्तीफ़ा देने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को सूरत जाने की क्या जरूरत थी. मुझे लगता है। कि पद आते-जाते रहते हैं. उद्धव ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हूं लेकिन कोई शिवसैनिक ही मुख्यमंत्री बने इससे मुझे खुशी होगी. सीएम पद पर रहने की मेरी कोई इच्छा नहीं, हमारा प्रेम बना रहेगा. ये मेरा नाटक नहीं है. संख्या जिसके पास ज़्यादा होती है वही जीतता है. कितने लोग मुझे अपना मानते हैं और और मेरे खिलाफ वोट करते हैं तो ये मेरे लिए शर्मनाक बात है। मुख्यमंत्री पद पर बने रहना मेरी कोई इच्छा नहीं है।