भोंपूराम खबरी। कहते हैं भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है और पलभर में इंसान मालामाल हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ लालकुआं के बिन्दुखत्ता निवासी संतोष कुमार के साथ दरअसल दो दिन पहले 7 जुलाई को संतोष ने ड्रीम इलेवन पर टीम बनाई थी। इस टीम में उनके सभी प्लेयर चले और अच्छे पाइंट दे गए। इस दौरान संतोष द्वारा मैच में हार्दिक पांड्या को कप्तान और मोईन अली को उप कप्तान बनाया गया था। जिसमे हार्दिक पांड्या को सर्वाधिक पॉइंट मिले जिस आधार पर संतोष कुमार ने एक रात में ही पुरुस्कार के रूप में एक करोड़ रुपये जीत लिए। संतोष की इस उपलब्धि पर न केवल परिजनों में खुशी की लहर है बल्कि पूरे क्षेत्र के लोग खुश हैं और संतोष को बधाई दे रहे हैं। संतोष कुमार के अनुसार वह 2018 से ही ड्रीम 11 में टीम लगाकर क्रिकेट मैच खेलते आ रहे हैं, इससे पहले उन्हें कभी जीत हासिल नही हुई। पहली बार उन्होंने एक करोड़ की धनराशि जीती है। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ में से 30 लाख रुपये टैक्स के रूप में कट गये है और 70 लाख उनके अकाउंट में आ गये है। उन्होंने कहा कि वह इन पैसों का प्रयोग अपनी बहनों की पढ़ाई में करेंगे जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।