भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तिमाही दिशा बैठक जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय पर्यटन एव रक्षा मंत्री ने की। जिसमे अजय भट्ट ने जिला उधम सिंह नगर में चल रहे विकास कार्यो एव लंबित पढ़े विषय सहित भविष्य में होने विकास कार्यों पर समीक्षा की। वही बैठक के दौरान रुद्रपुर विधानसभा से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विधायक शिव अरोरा ने प्रमुखता से ध्यान आकर्षित किया जिसमे जाम की समस्या को लेकर मुख्य बाजार के निकट मल्टीस्टोरी पार्किंग के निर्माण जोकि जाम के देखते हुए अति आवश्यक है जिसको लेकर विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के समक्ष इस विषय को रखा है । वही विगत दिनों रुद्रपुर में आई भीषण बाढ़ जिसकी हजारो परिवारों का जीवन प्रभावित हुआ था इसकी भविष्य में पुर्नवती न हो इसलिए लिये जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक बैठक का होना जरूरी है जिससे कोई ठोस स्थायी समाधान निकाला जा सके। विधायक शिव अरोरा ने कहा इंद्रा चौक पर लगने वाले लंबे जाम से निजाद के लिये सर्विस लाइन व नाली निर्माण का होना। वही रुद्रपुर में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने हेतु प्रस्ताव एव जिला योजना के माध्यम से रविन्द्र नगर शिव नगर पुल निर्माण का होना अति आवश्यक है जिस पर रुद्रपुर क्षेत्र की बहुत बड़ी आबादी निर्भर है। वही विधायक शिव अरोरा ने कहा मोदी मैदान में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना ews श्रेणी को अन्य स्थान पर स्थान्तरण हेतु विषय महत्वपूर्ण विषयों को रखा। विधायक शिव अरोरा ने कहा उनके द्वारा रखे गये सभी विषय रुद्रपुर के विकास एव प्रगति को लेकर अति महत्वपूर्ण है जिनका समय रहते समाधान होना जरूरी है। विधायक शिव अरोरा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार प्रदेश का विकास हो रहा है निश्चित ही आने वाले समय मे लंबित पड़े कार्य जल्द ही अस्तित्व में आ जायेंगे।