जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ 

रुद्रपुर।  मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जनपदभर में 11वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कलक्ट्रेट में कर्मचारियों को मतदाता द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र मे सबकी अहम जिम्मेदारी है और सभी 18 वर्ष के युवा अपना नाम निर्वाचन नामावली मे दर्ज कराते हुए अपनी वोटर आईडी अवश्य बनाये। उन्होने कहा मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना है ताकि सभी लोग मतदाता निर्वाचन नामावली में अपना नाम दर्ज कराते हुए वोटर आईडी बना सके।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने उपस्थित लोगों को बधाई देते हुये कहा कि इस प्रकार के माध्यम से प्रत्येक छात्र-छात्राएं अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करें। उन्होने कहा मतदान संवैधानिक अधिकार है इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिये।
समारोह में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके चन्द्रिका विश्वास, देवांश कुमार, ध्रुव चावला, भावना मण्डल, रामराज देव को नये मतदाता बनने पर ई-ईपीआईसी मतदाता हेल्पलाइन मोबाईल एप कार्ड दिया गया व बीएलओ बबीता मण्डल, पूजा शर्मा, तपन कुमार राय को अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने अधिकारियो व कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *