भोंपूराम खबरी। धारचूला तहसील के सोबला में फ़टा बादल,बादल फटने से बीआरओ का बैली ब्रिज बहा। पानी से तेज प्रवाह से सोबला का भेटी नाला पूरी तरह उफान पर। बादल फटने से धौलीगंगा के साथ ही काली नदी का जल स्तर भी बढ़ा। तवाघाट-सोबला रोड भी कई जगह हुई बंद । जगह जगह पहाड़ से हो रहा है भूस्खलन।