भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। भाजपा विधायक शिव अरोड़ा ने कहा है कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण करना ज्यादा महत्वपूर्ण है ,क्योंकि जितने अधिक पेड़ होंगे पर्यावरण भी उतना शुद्ध होगा। विधायक अरोरा रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन द्वारा तपस्या बिहार में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान घर घर तिरंगा अभियान के तहत विधायक अरोरा ने रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की महिला अध्यक्ष चंद्रकला राय को तिरंगा दिया।
विधायक अरोरा ने कहा कि हिंदू धर्म में मनुष्य के व्यक्तिगत जीवन की उन्नति के साथ साथ समाज के उत्थान के लिए कार्य करने पर जोर दिया गया है । रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन भी इसी मनोवृत्ति के साथ समाज की चेतना को लेकर कार्य कर रहा है।
उन्होंने राइजिंग फाउंडेशन के कार्यकलापों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्थाएं बनती है और आपसी कलह में दो तीन साल में टूट जाती है लेकिन फाउंडेशन पिछले 8 वर्षो से समाज के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।उन्होंने कहा कि रुद्रपुर के सौंदर्यीकरण के लिए राइजिंग के साथ मिलकर अभियान चलाया जाएगा।
शहर की विभिन्न विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए विधायक अरोरा ने कहा कि शहर के लोगो को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 50 करोड़ की लागत का चार मंजिला पार्किंग बनाई जाएगी।इसके लिए जमीन ट्रांसफर होने के साथ डीपीआर बन गई है और जल्दी ही टेंडर होकर कार्य शुरू हो जाएगा।उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में जलभराव की भी एक बड़ी समस्या है,इस समस्या को दूर करने के लिए आई टी आई रुड़की जैसी संस्था से पूरे शहर का सर्वे कराकर पानी निकासी के स्थाई समाधान का प्रोजक्ट बनाएं जाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने इस सर्वे के शीघ्र शुरू होने की संभावना जताई।
उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी ने कहां कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है ।उन्होंने कहा कि मानव निजी स्वार्थ के लिए पेड़ों की कटाई कर रहा है जिसके भविष्य में घातक परिणाम होंगे। उन्होंने वृक्षारोपण पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में बढ़चढ़ कर भागेदारी करेगा।
इस अवसर पर राइजिंग सचिव आलोक जैन,उमेश शर्मा, मनीष अग्रवाल, पवन सक्सेना, धीरज भट्ट, सुधीर गुप्ता, सुभाष माहिया, विजय शंकर, प्रेम यादव, संजीव शर्मा, संजय चौबे, अनिल यादव, अवनीश राय,मोहन राम, सुयश शर्मा,वीरेंदर शर्मा, तारा पाण्डेय, लता शर्मा ,ज्योति चौबे, ज्योति उप्रेती, सुरेश देवी, सीमा पासवान, शालू सिंह,शांति बिष्ठ, तन्वी सक्सेना,सुनील आर्य,मुनिंदर कुमार,मिंटू अरोरा,सर्वजीत सिंह,मनोज पाठक,संदीप भट्ट,नीलम कांडपाल, रुनु शर्मा आदि मौजूद थे।