रक्षाबंधन और मोहर्रम में अमन चैन कायम रखने को लेकर बैठक आयोजित 

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। त्योहारों पर शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाए जाने को लेकर थाना परिसर में अमन चयन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों पर अमन चैन कायम रखने के लिए व्यापार मंडल के अलावा धार्मिक एबं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह ने मोहर्रम,रक्षाबंधन, 15 अगस्त एवं जन्माष्टमी के त्योहारों पर शांति व्यवस्था को कायम रखने और कानूनी व्यवस्था को और प्रभावी बनाए रखने को लेकर गहनता से चर्चा की उन्होंने त्योहारों के सफल आयोजन को लेकर मौजूद लोगों से सुझाव भी मांगे साथ ही एसएससी मंजूनाथ टीसी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए बताया कि इस वर्ष मोहर्रम के त्यौहार पर ताजिए निकालने के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े इसको लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह ने बताया कि बैठक में लोगों की ओर से तमाम सुझाव पेश किए गए जिनका विशेषकर ध्यान रखते हुए क्षेत्र में अमन शांति का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक और आपसी मेलजोल के साथ मनाने की भी अपील की।

इस दौरान कस्बा इंचार्ज गौरव जोशी द्वारा भी अपने विचारों को रखा गया उन्होंने कहा कि गदरपुर पुलिस सेवा सुरक्षा और मित्रता की भावना के साथ हमेशा सहयोग के लिए तत्पर है।

बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक बेहड़ युवा, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया, युवा व्यापार मंडल महामंत्री नितिन छाबड़ा, पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस, प्रधान पति शराफत अली मंसूरी शादाब,शाकिर अली, डॉ शकील अहमद, सलीम, वाजिद,मो0 सद्दाम के अलावा एलआईयू प्रभारी रिजवान खान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *