देखिए कैसे ट्रक नदी में जा घुसा, बड़ा हादसा होते बचा

गदरपुर। शनिवार रात 2 बजे घने कोहरे के चलते एक ट्रक असंतुलित होकर सरदार नगर चक्की स्थित निहाल नदी की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा घुसा। हलाकि इस घटना से किसी की जनहानि नही हुई।
बता दें कि सरदार नगर चक्की के पास स्थित निहाल नदी के पास तीब्र मोड़ है और पुल के रेलिंग भी पूर्ण रुप से सही नही हैं। घने कोहरे के चलते अधिकांश वाहन अपने वाहन का संतुलन खो बैठते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते है। एक दिन पूर्व इस तरह एक कार भी नदी में घुस गयी थी। शनिवार रात्रि को पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में घुस गया। नदी में पानी कम होने व मिट्टी व रेता की दल-दल होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां बता दें कि इससे पूर्व भी कई दुर्घटनायें होने के बाद भी पुल में रेलिंग कमजोर होने व जर्जर होने के बारे में सम्बंधित विभाग एनएचआई को कई अवगत करवाया गया लेकिन इसके बाद भी विभाग को जूं तक नहीं रेंगी है जो यह पुल दुर्घटना का सबक बन रहा है। यदि संबंधित विभाग एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी भी इस और ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *