उत्तराखंड पुलिस का फेसबुक सेलिब्रिटी बाबी कटारिया के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन

भोंपूराम खबरी,उत्तराखंड। देवभूमि में ऑपरेशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले यूट्यूबर व सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहने वाले बॉबी कटारिया जिसके अक्सर खुलेआम शराब पीने व सिगरेट के छल्ले उड़ाने के वीडियो सार्वजनिक होते रहते हैं जिसने देहरादून में सड़क पर कुर्सी लगाकर शराब पीने के मामले में अब यूट्यूबर बाबी कटारिया बुरा फस गया हैं। पुलिस ने बाबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कटारिया के खिलाफ डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार के निर्देशों पर कैंट थाना में मुकदमा दर्ज हो गया है बॉबी कटारिया के खिलाफ आईपीसी 290 336 342 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।आपको बताते चलें कल पुलिस मुख्यालय द्वारा बॉबी कटारिया प्रकरण पर जांच के आदेश दिए जाने के बाद बॉबी कटारिया ने भी फेसबुक वॉल पर पुलिस की कार्यवाही को चैलेंज के रूप में बताते हुए इसे सिर्फ आम व्यक्ति के खिलाफ हो रही कार्रवाई के जैसा बताया था। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पत्रकारों से कहा है की देवभूमि की छवि को बिगाड़ने का माहौल खराब करने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी और ऊपर से पुलिस को चैलेंज करना भी कहीं से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है। एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने मामले की जांच सोशल मीडिया सेल को सौंपी है। अब तक हुई जांच में पता चला है फोटो देहरादून के कैंट क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाबी कटारिया गुरुग्राम का रहने वाला है, वह यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और अफसोस की बात है ऐसे लोगों के इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फालोवर हैं। उसका असली नाम बलवंत कटारिया है। बाबी कटारिया का विवादों से पुराना नाता है। दिसंबर 2017 में गुरुग्राम के पुलिस थाने में हंगामा करने और पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर उसे गिरफ्तार किया गया था। कटारिया ने हरियाणा पुलिस पर हिरासत में टार्चर करने और थर्ड डिग्री के इस्तेमाल के आरोप लगाए थे। इसके अलावा दिल्ली में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *