भोंपूराम खबरी,गदरपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सेंटमेरी स्कूल के छात्र-छात्रओं द्वारा तिरंगा रैली निकाली गयी। रैली को फादर जोमोन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों को आजादी महोत्सव के बारे में जागरुक करते हुए 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की गई। रैली में उप प्रधानाचार्य साहनी, प्रशांत, नवीन, शिल्पी, जोशना, हेमेन्दर आदि सहित अन्य विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा ।