जिला कार्यालय में जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने किया ध्वजारोहण

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर।स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ को समूचा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को जनपद में स्वतंत्रता दिवस पूरे धूम-धाम से मनाया गया। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने ध्वजारोहण किया। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दर्शन सिंह के साथ ही स्वतंत्रता सेनानी आश्रित डीएन मिश्रा, अमर सिंह, बूथा देवी, गीत कौर, रामरति, दलबीर सिंह, विजयनाथ, सरस्वती, शान्ति, प्रभुनाथ को माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि हमें आजादी देश के वीर सेनानियों के कारण ही मिली है जिन्होंने अपने परिवार व प्राणों की चिन्ता किये बिना आजादी की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों तथा देश के अमर शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करने होंगे।

हम सभी को उन वीर सपूतो के पग चिन्हो पर चलना चाहिये। उन्होने कहा कि सभी के साथ सम्मान व सेवा की भावना के साथ मिल कर कार्य करना रहना चाहिये यही उन वीर सपूतो के लिये सच्ची श्रद्धांजली होगी। उन्होने कहा जो स्वतंत्रता हमे त्याग व बलिदान से मिली है इसे हमे समझना होगा। उन्होने कहा हमे अपनी आजादी का उपयोग वही तक करना चाहिए, जहां किसी व्यक्ति को नुकसान न पहंुचे। उन्होने कहा हमे समाज के लिए कार्य करने का मौका मिला है, जो दायित्व हमे दिये गये है, उनका निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करे। उन्होने कहा हम किसी भी पद पर बैठे है, उस पद की जिम्मेदारियों को बखूबी निर्वहन करते हुए समाज को एक अच्छा भविष्य देने का प्रयास करें।

इस दौरान आयुष्मान योजना के अन्तर्गत काशीपुर स्थित चामुण्ड अस्पताल द्वारा प्रदेश में बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने पर जिलाधिकारी ने चामुण्डा अस्पताल के एमडी डॉ0 यशपाल रावत को बेस्ट हॉस्पिटल का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ0 ललित नारायण मिश्र, जय भारत सिंह, सीएमओ डॉ0 सुनिता चुफाल रतूड़ी, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, तहसीलदार नीतू डागर, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी सहित कलक्टेªट के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *