भोंपूराम खबरी,रुद्रपुरः महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की बोलेरो मैक्स पिकअप की भव्य लांचिंग कुमार आटोव्हील्स प्रा. लि. के किच्छा बाइपास रोड रुद्रपुर में स्थित शोरूम में कंपनी के सीएमडी शिव कुमार अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से की गयी। इस अवसर पर कंपनी के जीएम विपिन पाण्डे द्वारा वाहन के फीचर व उसकी खूबियों की सम्मानित ग्राहकों व उपस्थित लोगों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि बोलेरो मैक्स पिकअप को आधुनिक व्यवसायों की जरूरतों को पूरा करने के लिये डिजाइन किया गया है, इसमें विश्वसनीय M2DICR इंजन के साथ 17.2 किमी प्रति लीटर की माईलेज के साथ 195 एनएम का TORQUE व 1300 किग्रा. क पेलोड एवं 1700 एमएम चौड़ा मार्गों व 15 इंची के बड़े टायर दिये गये हैं। इसमें ड्राइवर सीट हाईट एडजेस्टेबल, ज्यादा लेगरूम के साथ D+2 सीटिंग दी गयी है। सेफ्टी के लिये टर्न सेल लाइट जैसे फीचर्स से इसको लैस किया गया है, जो कि मोड़ों पर अधिकतम रोशनी देती है। महिन्द्रा बोलेरो मैक्स पिकअप को बाजार में 7.68 लाख की शुरुआती कीमत पर लांच किया गया है। इसमें डाउन पेमेन्ट रुपये 25000 और आकर्षक ब्याज दर पर फाइनेंस की सुविधा दी गयी है। तीन साल, एक लाख किमी. की वारन्टी तथा 20 हजार किमी. का सर्विस इंटरवल दिया गया है। जो Three varients-(1) CITY 3000 (2) CITY 3000 LX (3) CITY 3000 VXI Colours-(1) White (2) Silver (3) Gold में उपलब्ध है। इस अवसर पर महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की प्रबंधक आकांक्षा गर्ग, शोरू के सभी अधिकारी-कर्मचारी, इन्श्योरेंस कंपनी, फाइनेंस कंपनी एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।