भोंपूराम खबरी,गदरपुर। स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ शैलजा भट्ट द्वारा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया सूचना मिलने पर स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। डॉ शैलजा भट्ट ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को दवाओं के स्टाक की जानकारी बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया उन्होंने लेबर रूम सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने दवाओं के स्टॉक की जानकारी लेते हुए अस्पताल में मौजूद सभी दवाओं की जानकारी नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ भट्ट ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है कि हर एक को बेहतर उपचार दिया जाए जिसके लिए स्वास्थ्य महकमा लगातार काम कर रहा है। निरीक्षण के दौरान डॉ अंजनी कुमार रिजवान खान के अलावा अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा