भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। प्रातः ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के एक कबाड़ के गोदाम में सिलेंडर से गैस रिसाव होने व गैस से कई लोगों के बेहोश होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सिलेंडर को अपने कब्जे में लेकर आबादी से दूर सुनसान क्षेत्र में ले जाकर निष्प्रभावी किया गया। जिसमें थाना ट्रांजिट कैम्प के कानि0 नरेश जोशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कानि *नरेश जोशी* द्वारा अकेले ही सिलेंडर में कपड़ा लपेटकर सिलेंडर को आबादी से दूर सुनसान क्षेत्र में ले जाया गया। जिलाधिकारी महो व एसएसपी महोदय द्वारा गैस रिसाव क्षेत्र का जायजा लिया गया व प्रभावित क्षेत्र में नियुक्त पुलिस बल को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
इसके बाद महोदय गैस से प्रभावित लोगों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे तथा अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों को घायलों के उचित इलाज हेतु आवश्यक निर्देश दिए व समस्त थानों को कबाड़ियों हेतु निम्न दिशानिर्देश दिए। अपने – अपने थाना / चौकी क्षेत्र में चैकिंग / रेड (Raid ) करेंगे। बिना अनुमति / लाईसेंस के कबाड़खाना चलाये जाने वालों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही करेंगे तथा रिपोर्ट संबंधित उपजिलाधिकारी एवं मुझे भेजेंगे। जिन कबाड़खानों के चैकिंग / रेड (Raid) के दौरान बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का Cylender (LPG / Chlorine / Hyrogen / Nitrogen) पाये जाने पर तत्काल सीज की कार्यवाही करते हुए कबाड़खाने के संचालक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत करेंगे।
उक्त कार्यवाही करने के उपरान्त जिला प्रशासन एवं नगर निगम / नगर पालिका को अवगत करायेंगे तथा उक्त सत्यापन के दौरान की गयी समस्त कार्यवाही का विवरण अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।