भोंपूराम खबरी,गदरपुर। जिला प्रशिक्षण केंद्र पर तैनात एक अधिकारी विदेशी महिला के झांसे में आकर अपने खून पसीने से कमाई गई लाखों रुपए की धनराशि गवा बैठे। अपने साथ ठगी का अहसास होने पर उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। सूचना के आधार पर पुलिस केस दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन में जुटी है।
साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जिसमें साइबर क्राइम का शिकार होकर एक अधिकारी अपने लाखों रुपए गवा बैठे। बताते चलें कि रुद्रपुर के होमगार्ड के जिला प्रशिक्षण केंद्र पर तैनात विनय कुमार त्यागी ने गदरपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह फेसबुक के माध्यम से एक ब्रिटिश महिला के संपर्क में आये थे। जिसमें उक्त ब्रिटिश महिला ने भारत आने तथा मिलने की इच्छा जाहिर की। विनय कुमार ने बताया कि बीती 27 जुलाई को फोन पर मीरा वाला नामक एक महिला ने उक्त ब्रिटिश महिला के मुंबई आने की जानकारी देते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर उक्त ब्रिटिश महिला के पास भारतीय मुद्रा ना होने के कारण वह बहुत परेशान है जिस कारण उनसे हजारों रुपयों की मांग की गई।जिस पर उन्होने बिना सोचे समझे विदेशी मेहमान होने के नाते चेक द्वारा 98500 का भुगतान कर दिया। इसके बाद एक बार फिर उक्त महिला ने फोन से फिर संपर्क कर पैसा ना होने की वजह से ब्रिटिश महिला को भोजन आदि करने में परेशानी होना बताया। जिस कारण उन्होंने ₹5000 और भेज दिये जिसके बाद महिला ने पुनः एक बार फिर उन्हें ब्रिटिश महिला को उनके पास कार द्वारा भिजवाने का झांसा देकर रुपयों की मांग की गई उन्होंने अपने पेटीएम के माध्यम से और ₹5000 भेज दिए। विनय कुमार त्यागी का आरोप है कि महिला बार बार उन्हें झांसा देकर और रुपयों की मांग करती गई और वह महिला की बातों में आकर अपने बैंक खाते, चेक और पेटीएम के जरिए करीब डेढ़ लाख रुपए दे बैठे। लेकिन जब फिर महिला द्वारा रुपयों की मांग की गई तब जाकर उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने मरियन हरिसन नामक ब्रिटिश महिला के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जिस पर पुलिस साइबर क्राइम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई।