भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। प्राथमिक विद्यालय छत्तरपुर में अध्ययनरत मिशन आगाज के बच्चो को नोएडा निवासी प्रीता भटनागर ने अपने ससुर की पुयतिथि पर उपहार भेट किया। श्रीमती प्रीता ने विद्यालय के अति निर्धन 50 बच्चो को कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर तथा सामान्य ज्ञान की किताबें बांटी तथा बच्चो को खूब पढ लिख कर आगे बढ़ने के लिए शुभ कामनाएं दी। मिशन आगाज की संचालिका तथा प्रधानाध्यापिका गायत्री पांडे ने बताया कि विद्यालय में कुछ बच्चे अति निर्धन परिवारों से आते हैं जिनके मां बाप उन्हें पढ़ने लिखने हेतु कॉपी आदि उपलब्ध कराने में असमर्थ होते हैं, ऐसे बच्चो की मदद करना पुण्य का काम होता है। ये बच्चे पढ़ाई में बहुत अच्छा कर रहे हैं तथा अंग्रेजी में बोलना भी सीख गए हैं।बच्चे उपहार पाकर बहुत खुश हुए। उन्होंने अंग्रेजी में कविताएं, गाने आदि सुनाकर सबका दिल जीत लिया। प्रधानाध्यापिका गायत्री पांडे ने श्रीमती प्रीता के सराहनीय प्रयास का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने उन बच्चो की मदद के लिए हाथ आगे बढाया है जो बच्चे कभी पढ़ाई लिखाई से दूर गलियों में दर- दर भटक रहे थे, निश्चित ही ये बच्चे बहुत अच्छा काम करेंगे। समाज के अन्य लोगों को भी आगे आकर ऐसे जरूरतमंद बच्चो की मदद करनी चाहिए जिससे शिक्षित और सुदृढ़ समाज बनेगा। इस अवसर पर रेणुका, बबीता सिरोही, कुमुद अदलखा, संदीप, सोनिया, ममता, बसंती तथा बच्चो के अभिभावक उपस्थित थे।