भोंपूराम खबरी,गदरपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को मेडिकल का परीक्षण कराने के बाद उसे जेल भेज दिया।
एसएसपी डॉ मंजूनाथ टी सी के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत गदरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक 57 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सनावर अली पुत्र जुम्मा निवासी वराखेड़ा बताया। पुलिस को अधेड़ के कब्जे से 5.80 ग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी अधेड़ के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 8/22 के तहत केस दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, एसआई महेश चंद्र, का इमरान अंसारी, मोहन बोरा आदि थे।