भोंपूराम खबरी। बीते दिनों रुद्रपुर शहर के डीडी चौक पर स्थित भारत पैट्रोलियम पेट्रोल पंप पर तीन बदमाशों द्वारा पिस्टल लोड करने और कर्मचारियों से किसी बात को लेकर हुई कहासुनी पर हाथापाई करने की घटना के बाद आवास विकास पुलिस चौकी के द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दें कि 8 सितंबर की रात करीब 11:50 पर एक बाइक पर तीन लोग पेट्रोल पंप पहुंचते हैं और 20 रुपये का तेल भरने की बात कहते हैं जिस पर कर्मचारी के द्वारा जब 20 रुपये का पेट्रोल बाईक में डाल दिया जाता है तो किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो जाता है विवाद इतना बढ़ता है कि तीनों युवक पेट्रोल पंप कर्मचारियों से धक्का-मुक्की करने लगते हैं तभी एक युवक पिस्टल लोड करने लगता है तभी वहां पर खड़ा एक युवक उसका हाथ पकड़ लेता है यह पूरा वाक्य पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है। हालांकि देर रात पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और जांच पड़ताल में जुट जाती है, पेट्रोल पंप प्रबंधन के द्वारा दी गई तहरीर में लूट के उद्देश्य से इस घटना को बताया जाता है जिस पर कार्रवाई करते हुए आवास विकास पुलिस चौकी प्रभारी नीमा बोहरा के नेतृत्व में बनी टीम के द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।