भोंपराम खबरी, गदरपुर। खेलकूद प्रतियोगिता के अंडर 14 आयु वर्ग के खेल राजकीय इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे शामिल हुए वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पालिकाध्यक्ष गुलाम गोस मौजूद रहे।
बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज में चल रही खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री सुपुत्र अतुल पांडे ने पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग -600 मीटर दौड़, में जीजीआईसी गदरपुर की बीना, गोला फेंक में सेंट मैरी स्कूल की रिंसी, लंबी कूद में डोली, वॉलीबॉल में सेंट मैरी स्कूल और जीजीआईसी गदरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में -60 मीटर दौड़ ,मयंक एसएस पब्लिक स्कूल, गोला फेंक में दीपू राजकीय प्राथमिक विद्यालय सकैनिया, ऊंची कूद में कार्तिक यूनिक पब्लिक स्कूल, कबड्डी प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गदरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वही,
प्रथम, द्वितीय ,तृतीय, एवं प्रतिभाशाली बच्चों को खेल सह संयोजक संजीव पांडेय एबं खेल सह संयोजक मनोहर लाल ने सभी बच्चों को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।मंच संचालन प्रशांत कुमार सिंह व अनूप कुमार दत्ता ने किया। प्रतियोगिता में श्रीमती रमा छाबड़ा ,श्रीमती आशा त्रिपाठी ,अशोक कुमार गुप्ता, रामानंद कुमार के अलावा खेल निर्णायक की भूमिका में श्रीमती मिनती विश्वास,श्रीमती लता सैनी, नूर आलम, डीपी सिंह, सुरेश चंद, प्रशांत परेरा, जफरुद्दीन, राजेंद्र सिंह आदि रहे।