भोंपूराम खबरी। श्री श्याम श्याम मित्र मण्डल, रुद्रपुर के तत्वाधान में निःशुल्क दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का शुभांरभ आज दिनांक 24 सितंबर दिन शनिवार को रुद्रपुर सिटी क्लब में किया गया।शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार विधायक माननीय श्री मदन कौशिक जी द्वारा फीता काट कर उद्धघाटन किया गया। श्री श्याम मित्र मंडल के सभी सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि जेवियर, नेत्र विशेषज्ञ डॉ शुभा रघुराम पांगति, डॉ भानु पांगती ,पेट रोग विशेषज्ञ डा नीतिक बठला,फेफड़े रोग विशेषज्ञ डॉ भारत सिंह रावत व चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत भारद्वाज का स्वागत किया गया।जिसके बाद डॉक्टरों व उनकी टीम द्वारा शिविर में पहुंचने वाले मरीजो का आधुनिक मशीनों द्वारा जाँच की गयी और जरुरी दवाई व लैब जांच विशेष छूट पर उपलब्ध करायी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सभी मरीजो व आगुन्तको के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। सिटी क्लब में दो दिवसीय आयोजित इस निःशुल्क शिविर में सैकड़ों की संख्या में मरीजो ने पहुंच कर शिविर का लाभ उठाया। शिविर मे आयुष्मान कार्ड बनाये गए ,बूस्टर डोज़ भी लगाई गई व रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान भी किया गया।मुख्य अतिथि श्री मदन कौशिक जी ने श्री श्याम मित्र मंडल के इस प्रयास की भूरि भूरि प्रसंशा की और कहा कि ऐसे आयोजन से शहर के असमर्थ लोग जो अपना इलाज नहीं करवा पाते वो ऐसे शिविरों में निःशुल्क परामर्श लेकर अपने स्वास्थ्य की देखभाल कर सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रुद्रपुर विधायक श्री शिव अरोरा जी ने की गदरपुर विधायक श्री अरविंद पांडेय जी भी उपस्थित रहे।आज के इस शिविर में श्री श्याम मित्र मंडल के अलावा कई गणमान्य समाजसेवी लोगों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया, देर शाम 5 बजे तक लगातार इस शिविर में भारी मात्रा में लोगों का आना जाना लगा रहा, आज के इस शिविर में मुख्य रूप से सुरेश परिहार,भारत भूषण चुघ, उद्योगपति बी एल पटवारी,विकास शर्मा,मीना शर्मा, श्याम मित्र मंडल के सरपरस्त रामकिशन शर्मा, अध्यक्ष प्रवीण गोयल महामंत्री तरुण कालरा, कोषाध्यक्ष मुकेश गोयल, उपाध्यक्ष दिनेश गोयल जय भगवान जैन ,अमन सिंह,नरेंद्र रावत, रमेश अरोरा,रविन्द्र शर्मा,अशोक गोयल, अजय बंसल, सचिन अग्रवाल,अनुज जिंदल, हिमांशू मारवाड़ी, कृष्ण कुमार, प्रसून दीक्षित, राजकुमार जैन,मनीष गोयल,बंटी गंगवार,अशोक गोयल,गोपाल जैन,सुधीर अग्रवाल,अर्चित छाबड़ा ,राजू कश्यप कैलाश यादव ,अमित मित्तल गोविंद शर्मा राकेश शर्मा ,रोहित गोय ल, रितिक बठला, शशांक कालरा,अनमोल गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने किया।