मेडिकल कॉलेज के नाम को लेकर गरमाई सियासत 

भौंपूराम खबर, रुद्रपुर।  राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर किये जाने को लेकर क्षेत्र का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। मंगलवार को जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला और पंचायती राज मंत्री प्रतिनिधि सुरेश गंगवार के इस मामले में आमने-सामने होने के बाद अब कुर्मी महासभा ने भी कॉलेज का नाम सरदार पटेल के नाम पर रखे जाने को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित इस आशय का ज्ञापन एसडीएम विशाल मिश्रा को सौंपा।
कुर्मी महासभा के संस्थापक व केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार के नेतृत्व में दर्जनों लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। यहाँ इनका कहना था कि लौह पुरुष सरदार पटेल का भारत को एक गणराज्य बनाने में अहम योगदान है। उनके कार्यों को सम्मान देने के लिए नवनिर्मित रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक मेडिकल कॉलेज होना चाहिए। केपी गंगवार ने कहा कि जिला पंचायत द्वारा इसका प्रस्ताव भी पारित किया जा चुका है जबकि किच्छा विधायक राजेश शुक्ला इस पर आपत्ति जता रहे हैं जबकि शुक्ला के पिताजी के नाम पर रुद्रपुर में एक चौक, किच्छा में एक डिग्री कॉलेज तथा कई द्वार व रुद्रपुर रोडवेज के पास एक पार्क बना हुआ है। फिर भी उन्होंने मेडिकल कॉलेज का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक मेडिकल कॉलेज करने पर आपत्ति उठाते हुए अपने पिताजी के नाम पर रखने की शर्त रखी है जो सरासर गलत है। एसडीएम मिश्रा से भेंट करते कुर्मी महासभा के सदस्यों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का नाम सरदार पटेल की स्मृति में ही होना चाहिए। ऐसा ना होने पर कुर्मी महासभा आंदोलन को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संयोजक रामधारी गंगवार, महिला संयोजक कमलेश गंगवार, जिला अध्यक्ष मनोहर लाल गंगवार, मुकेश गंगवार, नंदकिशोर गंगवार, धीरेंद्र वर्मा, रामपाल धनकर आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *